६९वे स्वत्रन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये !!!
आज १५ अगस्त २०१५ को भारतवासियो ने ६९ वां स्वत्रन्त्रता दिवस बनाया | हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से झंडा फराह कर देश को सम्भोदित किया और शुभकामनाये दी |
हर भारतवासी ने अपने दिल मैं राष्ट्र को ईमानदारी, स्तयता, धर्मनिष्ठा से विकाश की और बढ़ाने का संकल्प लिया | हर एक भारतवासी आज आजादी के पर्व पर्व खुसी झूम और गा रहा है और हर एक नागरिक के मुह पर देशगान है | हम सब देश वासी यही दुआ करते हैं की, हमारा देश दुनिया का नंबर एक शिक्षा , सफाई , जल व्यवस्था, कृषि, बिजली,पुलिस, सेना, डॉक्टर, इंजीनियर, हर तरह के छेत्र मैं नंबर एक पर रहे और किसी भी देश की हिम्मत न हो की हमे आँख उठा कर देख सके |
वन्दे मातरम, भारत माता की जय !!!
लेकिन मैंने न्यूज़ पेपर पर मैगज़ीन पर टीवी पर मैंने देखा की लोग कह रहे है की हम तोह आज़ाद हो गए पर खुला पन नहीं मिला |
आप बता सकते ऐसा क्यों (कमेंट बॉक्स) मैं अपना राय जरूर दें |
- गौरव सिन्हा, दिल्ली


No comments:
Post a Comment