Breaking News
recent

जानिए कौन सी चीजें हुई महंगी, और कौन सस्ती?

Budget 2015
जानिए कौन सी चीजें हुई महंगी, और कौन सस्ती?

सर्विस टैक्स रेट और एजुकेशन सेस को मौजूदा 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने के प्रस्ताव के बाद घर में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी चीजों की कीमत बढ़ जाएगी। भले ही व्यक्तिगत तौर पर बोझ ज्यादा न पड़े लेकिन होटल में रहने, रेस्ट्रॉन्ट बिल, टेलिफोन और बैंकिंग चार्ज पर सर्विस टैक्स का सामूहिक रूप से बड़ा प्रभाव पड़ेगा। आइये जानते हैं बजट 2015 के बाद किन-किन चीजों के दाम घटेंगे और किन के बढ़ेंगे...

·       रेस्ट्रॉन्ट में खाना महंगा हुआ -
सर्विस टैक्स बढ़ने के कारण रेस्ट्रॉन्ट में खाना महंगा पड़ेगा। सभी रेस्ट्रॉन्ट में सर्विस टैक्स में हुए इजाफे को लागू किया जाएगा, जिससे वहां खाना महंगा हो जाएगा।

·       बिजनस क्लास में हवाई सफर महंगा -
सर्विस टैक्स में इजाफे के कारण कस्टमर्स को बिजनस क्लास में हवाई सफर करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।

·       कोक और मिनरल वॉटर की बोतल होगी महंगी -
इस साल गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने की कीमत अधिक चुकानी पड़ेगी। कोका कोला और मिनरल वॉटर के बोतल की कीमत में 1 रुपये बढ़ोतरी होने की संभावना है क्योंकि वातित जल (एयरेटेड वॉटर) पर एक्साइज ड्यूटी 17.5 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है। खाने की मीठी चीजें जैसे खीर और नारियल के लड्डू की कीमत भी बढ़ सकती है क्योंकि कन्डेंस्ड मिल्क पर भी ड्यूटी चार्ज बढ़ा दिया गया है।

·       मोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स सस्ते -
पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए बजट 2015 में देश में मैन्युफैक्चर करने वाले ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को कुछ लाभ दिया है। भारत में बने मोबाइल्स और टैबलट्स समेत 22 चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है।

·       लेदर शूज सस्ते हुए -
लेदर फुटवियर आइटम्स पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के कारण 500-1000 रुपये के लेदर के जूतों की कीमत 2-3 फीसदी कम हो जाएगी। जूता निर्माताओं का कहना है कि लेकिन, महिलाओं और बच्चों के जूते खरीदने पर ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि उनके जूते ही 1,000 रुपये से नीचे के होते हैं।

·       सिगरेट्स होंगी महंगी -
सिगरेट्स की कीमतों में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। लगातार चौथे साल सिगरेट्स और सिगार्स पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।

·       फाइनैंशल सर्विसेज महंगी -
कस्टमर्स को बुनियादी फाइनैंशल सर्विसेज के लिए भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। समस्त बैंकिंग सर्विसेज जैसे एटीएम, डिमांड ड्राफ्ट और लोन प्रोसेसिंग चार्ज में इजाफा हो जाएगा क्योंकि सर्विस टैक्स रेट को बढ़ाया गया है। उच्च सर्विस टैक्स का जीवन बीमा प्रीमियम पर भी असर पड़ेगा।

·       ब्यूटी पार्लर्स की सेवाएं होंगी महंगी -
वीएलसीसी ने कहा कि फेशल और मसाज जैसी इसकी सर्विसेज पर 1.5 फीसदी से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

·       मोबाइल फोन के बिल होंगे महंगे –
सर्विस टैक्स रेट को 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने के प्रस्ताव से मोबाइल फोन के बिलों में 1.5 फीसदी इजाफा हो सकता है।
Online Advertising Company Ayodhya (Faizabad) Uttar Pradesh

Online Advertising Company Ayodhya (Faizabad) Uttar Pradesh

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.